भारतीय वायु सेना के 92वें स्थापना दिवस को लेकर हो रही है तैयारियां, भोपाल में होगा फ्लाई पास्ट

Share

भारतीय वायु सेना के 92वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल में रोमांचक और आकर्षक फ्लाई पास्ट का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में वायु सेना के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि 30 सितम्बर को भोपाल में भोज ताल के ऊपर रोमांचक और आकर्षक फ्लाई पास्ट होगी। आयोजन के बेहतर प्रबंधन के लिए इंडियन एयरफोर्स की हेड क्वार्टर मेंटेनेंस कमांड के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों की बैठक यातायात एवं सुरक्षा चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई।

ग्रुप कैप्टन IAF श्रीनाथ पिल्लई ने बताया कि 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल में बेहद रोमांचक फ्लाई पास्ट होगी। एयर वाइस मार्शल बीएस चौधरी के साथ एयर फोर्स अधिकारियों ने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से आयोजन के बेहतर इंतजाम के लिए चर्चा की। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला, सचिव खेल एवं युवा कल्याण पी नरहरि, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, सचिव गृह संजय तिवारी, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 


बता दें भारतीय वायुसेना इंडियन एयरफोर्स भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी. देश के पूर्ण गणतंत्र घोषित होने से पूर्व इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था और 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। देश के पूर्व गणतंत्र घोषित होने के पश्चात इसमें से रॉयल शब्द हटाकर सिर्फ इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत, कमलनाथ ने तिलक लगाया, आरती उतारी