कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, राहुल गांधी को बताया ‘स्वर्गीय’, वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में मिली सजा पर रोक लगा दी, जिसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वहीं कुछ नेता अतिउत्साहित होकर अजीबो गरीब बयान भी दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को स्वर्गीय कह डाला।
बता दें कि झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि इरफान अंसारी राहुल गांधी को स्वर्गीय कह रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से सुप्रीम राहत मिलने के बाद इरफान अंसारी ने मीडिया में बयान दिया। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई।
इरफान को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम में स्वर्गीय लगाना था लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने राहुल गांधी के नाम में स्वर्गीय लगा दिया, जिसके बाद आस-पास खड़े लोग हंस पड़े। इसके बाद लोगों ने उनके बयान को सही करवाया।
इरफान अंसारी ने क्या कहा
दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देने के क्रम में वे कहना चाहते थे कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राजीव गांधी की देन थी। लेकिन, गलती से उन्होंने कह दिया कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी। बाद में उन्होंने इसमें सुधार किया।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को SC से राहत मिलने के बाद ‘INDIA’ की पहली बैठक, मुंबई में होगा महाजुटान