
Sushmita Sen On Taali: सुष्मिता सेन को उनकी अपकमिंग फिल्म ताली के पोस्टर पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि इस तरह के कमेंट करने वाले लोगों को ब्लॉक कर दिया था।
‘ताली बजाती नहीं बजवाती हूं’, जब सुष्मिता सेन का मोशन पोस्टर इस डायलॉग के साथ रिलीज हुआ तो वह सुर्खियों में आ गई। सुष्मिता के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया। श्री गौरी सावंत के किरदार पर आधारित इस सीरीज में सुष्मिता लीड रोल प्ले कर रही है। इस सीरीज के जरिए सुष्मिता उस इसान की जिंदगी के बारे में बताएंगी जिसकी वजह से भारत में हर आधिकारिक दस्तावेज में तीसरे लिंग को शामिल किया गया है। हालांकि इस सीरीज में सुष्मिता के लुक के लिए लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है।
सुष्मिता सेन को किया गया ट्रोल
सुष्मिता सेन ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया, ताली का पहला पोस्टर जब रिलीज किया था तो उसमें मेरा आधा चेहरा और ताली दिख रही थी। मुझे याद है कमेंट सेक्शन में बहुत से लोग थे जो सोशल मीडिया पर भरा पड़ा है लोग बार-बार छक्का लिख रहे थे। मैंने सोचा वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?’
‘ट्रांसजेंडर्स के साथ होता है गलत व्यवहार’
सुष्मिता ने आगे कहा कि इस घटना ने वे न केवल इमोशनली हर्ट हुई बल्कि उन्हें ट्रांसजेंडर्स समुदाय के प्रति होने वाले गलत व्यवहार का भी एहसास हुआ। सुष्मिता ने कहा, मैंने इसे बहुत पर्सनली रूप से लिया क्योंकि ये मेरी टाइमलाइन पर हो रहा था। बेशक, ‘मैंने उस सभी को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया कि जब मैं केवल गौरी सावंत के जीवन को चित्रित कर रही हूं तो मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है, वो तो अपने जीवन के हर पल को इसके साथ जी रहे हैं।‘
‘दिल से दिया भगवान का धन्यवाद‘
इन घटना ने सुष्मिता को अपनी लाइफ के लिए आभारी बनाया और उन्हें ये एहसास दिलाया कि वो नेगेटिविटी को दूर करने के लिए एक कहानी बदलने का एक माध्यम बन सकती हैं। सुष ने कहा मैंने भगवान को धन्यवाद दिया कि मुझे इन सब को किसी तरह बदलने का एक मौका मिला है। एकमात्र चीज जो भगवान ने मुझे दी है वो ये है कि मेरे आसपास के लोग मुझे पूरे दिल से प्यार करते हैं। मैं ये जानती हूं। मैं इसे उस समुदाय तक पंहुचाना चाहती हूं जो इसके लिए दशकों से तरस रहा है, वो इसके हकदार हैं। बता दें कि सुष्मिता की फिल्म ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है।