Aditya Ray Kapur के साथ Sara ने किया ऐसा रैंपवॉक, ट्रोल करते हुए यूजर्स बोले – इतना ओवर क्यों..

सारा अली खान हुई ट्रोल
Sara Ali Khan Trolled On Ramp Walk: सारा अली खान ने हाल ही में आदित्य रॉय कपूर के साथ शोस्टॉपर बनीं। सारा के रैंपवॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स जब भी रैंप पर आते हैं तो छा जाते हैं। इन दिनों इंडियन कॉउचर वीक 2023 चल रहा है जिसमें रोजाना कोई ना कोई सेलेब्स किसी डिजाइनर के लिए रैंप वॉक कर रहा है। सोमवार की रात आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान शो स्टॉपर बने। सारा और अली ने शान्तनु और निखिल के लिए वॉक किया। दोनों एथनिक लुक में बेहद अट्रेक्टिव लग रहे थे। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इसी बीच लोगों को जो पसंद नहीं आ रहा है वो है सारा के एक्सप्रेशन। सारा के एक्सप्रेशन देख लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
वहीं सारा के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था। सारा के ब्लाउज के साथ एक कैप भी अटैच थी। वहीं आदित्य रॉय कपूर की बात की जाए तो उन्होंने बीज कलर की शेरवानी और क्रीम पैंट पहनी थी। रैंप वॉक के दौरान दोनों ने कई पोज दिए।
सारा अली खान हुईं ट्रोल
रैंप वॉक के दौरान सारा अली खान के एक्सप्रेशन लोगो को पसंद नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आदित्य के साथ अनन्या पांडे ने वॉक क्यों नहीं किया है। एक यूजर ने कमेंट किया – सारा रैंप व़ॉक करते हुए इतना ओवर क्यों कर रही हैं। वह अपने नेचुरल एटिट्यबड से भी किल कर सकती थीं। वहीं एक और यूजर ने लिखा – 50 रुपए ओवरएक्टिंग का कट। एक यूजर ने लिखा – अनन्या क्यों नहीं? ये लड़की तो टूटी कमर वाली बुड्डी की तरह वॉक कर रही है।


बात करें वर्कफ्रंट की तो आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान साथ में मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगे। दोनों की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई Seema Haider करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, इस प्रोड्यूसर ने दिया फिल्म का ऑफर