Dehradun: मॉल के सामने मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका

Share

उत्तराखंड के राजधानी से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कि देहरादून के वीवीआईपी इलाकों में शुमार कैंट रोड में एक महिला का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस सभी पहलुओं से कर रही मामले की जांच।

ये है पूरा मामला

आपको बताते चले कि सेंटीरियो मॉल के सामने महिला का शव मिलने से आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गयी। महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुराचार के बाद हत्या कर दी गई।

एसएचओ राजेश शाह ने बताया

बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी। रात में किसी समय एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बिना देर किए एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में ले लिया है। इस्पेक्टर डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी युवक सुलभ शौचालय में काम करता है। एसएचओ डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि शाम तक घटना का खुलासा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: पौड़ी: आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया जानलेवा हमला