Captain Miller Teaser: कैप्टन मिलर का टीजर हुआ रिलीज, डेंजरस लुक में अंग्रेजों से पंगा लेते हुए नजर आए धनुष

कैप्टन मिलर का टीजर हुआ रिलीज

कैप्टन मिलर का टीजर हुआ रिलीज

Share

Captain Miller Teaser: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्मों को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं एक्टर ने 28 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर मेकर्स ने धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का टीजर जारी किया गया।

जिसमें धनुष अपने दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।  रिलीज किए गए टीजर में 10 लंबी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक शानदार लुक में नजर आ रहे हैं, और गले में काले धागे जैसा चोकर पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। टीजर में धनुष हमेशा किसी ना किसी तरह का हथियार लेकर चलते हैं, जिसमें ज्यादातर बड़ी राइफल होती है। इस ट्रेलर में धनुष अंग्रेजों से पंगा लेते नजर आ रहे हैं।

 वही आप खबरें आ रही है कि इस फिल्म में धनुष डबल रोल करते हुए नजर आएंगे। बता दे कि तमिल फिल्म कैप्टन मिलर अरुण मधेश्वरण द्वारा लिखित और निर्देशित और सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश द्वारा रचित है। यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में धनुष के अलावा वेनिंगटन, नासर, शिलकुमार, प्रियंका अरुल मोहन और कई अन्य सितारे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: Sakshi Dhoni ने MS Dhoni को लेकर किया खुलासा, बोलीं – हमारे बीच ज्यादा रोमांस नहीं..