
Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है। उर्फी ने एक बार फिर अपने फैशन से सबको हैरत में डाल दिया है। इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन घास और झाडियों से बनी ड्रेस से अपना बदन छिपाती हुई नजर आई हैं।
उर्फी जावेद को उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। उर्फी जहां भी जाती हैं अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से पूरी लाइम लाइट ले जाती है। हालांकि उर्फी को इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन उर्फी को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं अब उर्फी का एक नया लुक काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उर्फी एक ऐसी ड्रेस पहनकर निकली हैं जिसे देख रह कोई हैरान रह गया।
उर्फी ने पहनी घास-फूस से बनी ड्रेस
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह घास-फूस,झाड़ियों और पत्तों से बनी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी की ड्रेस को तैयार करते हुए भी दिखाया गया है। वीडियो ने कैप्शन में लिखा है, मैं हमेशा से नील रनौत के साथ कोलैबोरेट करना चाहती थी। उनका कान्फिडेंस नेक्ट लेवल का है। यहां तक कि बिना किसी पैसे या साधन के भी उन्होंने अपने गांव में जो कुछ भी अवेलेबल था उससे ड्रेसेस बनाई। मैं आपको बता दूं, अबू जानी और संदीप खोसला ने उन्हें इंस्टाग्राम रील्स से ढूंढा और उन्हें जॉब ऑफर की। ये अब देश के सबसे बड़े डिजाइनरों के लिए काम कर रहे हैं। अबू जानी और संदीप खोसला अपनी दयालुता से मुझे हर रोज हैरान करते हैं।
घास-फूस की ड्रेस पहनने पर उर्फी जावेद फिर हुई ट्रोल
उर्फी जावेद ने जैसे ही घास-फूस वाली ड्रेस पहनकर अपनी अदाएं दिखाई वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा – तुम लोग नमूना कहां-कहां से आते हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – दीदी पुदिना कितने का दिया? एक और ने लिखा – बस अब झिंगा लाला हूं बोलना बाकी है। एक ने लिखा – जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी।



ऐसे तैयार हुई उर्फी की ड्रेस
उर्फी ने वीडियो में दिखाया कि कैसे उनके डिजाइनर ने उनकी यूनिक ड्रेस को तैयार किया है। वीडियो में डिजाइनर नील को पेड़ के पत्तों और सूखी टहनियों को एक धागे में पिरोते हुए उर्फी की स्कर्ट तैयार करते देखा जा सकता है। वहीं इस सूखी थाल वाली स्कर्ट संग घास का टॉप तैयार किया गया था। ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने अपनी ड्रेस के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट किया है।
ये भी पढ़ें: जब शादी से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती थीं Kiara Advani, खुद कहा था – ‘फर्क नहीं पड़ता चाहें’..