
Jawan New Song: किंग खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है। जिसमें शाहरुख के अलग-अलग लुक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। वहीं फैंस को एक्साइटेड करने के लिए मेकर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी कर स्टार्स के लुक रिवील किए थे। वहीं अब फिल्म का पहला गाना रिलीज होने वाला है।
जवान का गाना जिंदा बंदा जल्द होगा लॉन्च
शाहरुख की फिल्म जवान के प्रीव्यू के बाद अब फैंस के लिए पहला गाना जिंदा बंदा डांस नंबर पर धमाल मचाने का टाइम आ गया है। यह सॉन्ग चेन्नई में गैंड लेवल पर सिर्फ पांच दिनों के भीतर शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुबंई जैसे कुछ भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स शामिल रहे। 15 करोड़ से ज्यादा के बजट में बना ज़िंदा बंदा में शाहरुख खान को हजारों डांसर्स के साथ मूव्स दिखाते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को ऐसा डांस करते पहले कभी नहीं देखा होगा।
‘ज़िंदा बंदा‘ को किसने किया है कंपोज
शाहरुख के जिंदा बंदा डांस सॉन्ग को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है और इसका डायरेक्शन भी किया है। गाने को कोरियोग्राफ शोबी ने किया है। यह ट्रैक पूरे देश को झूमने पर मजबूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि अनिरुद्ध को हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट्स जैसे वाथी कमिंग, अरबी कुथु और विक्रम के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम में उनके म्यूजिकल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए जाना जाता है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले हफ्ते में जवान का पहला गाना रिलीज हो सकता है।
कब रिलीज होगी फिल्म जवान
बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति,प्रियामण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सहित अन्य सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।