‘जवान’ का ट्रेलर देख ऐसा था गौरी खान का रिएक्शन, फैन के पूछने पर शाहरुख ने किया खुलासा..

शाहरुख खान
Ask Srk: शाहरुख खान कुछ समय पहले से ही अपने फैंस के साथ आस्क मी सेशन करते आ रहे हैं। शाहरुख खान ने एक बार फिर एसआरके सेशन रखा। जिसमें फैंस ने शाहरुख से कुछ अटपटे और चटपटे सवाल पूछे।
शाहरुख खान अपने एसआरके सेशन के दौरान अपने फैंस के हर सवाल का जवाब देते हैं। आज गुरुवार को भी शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैंस के लिए एसआरके सेशन रखा। जिसमें उनके फैंस ने उनसे जुड़े हर सवाल के जवाब पूछे। एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने ‘जवान’ को लेकर गौरी खान के रिएक्शन पर सवाल किया। जिस पर शाहरुख ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पत्नी गौरी का रिएक्शन कैसा था।
जवान का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा था गौरी खान का रिएक्शन
आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि जवान का ट्रेलर देखने के बाद पत्नी गौरी का रिएक्शन कैसा था, जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, गौरी को यह बात बहुत पसंद है कि यह बहुत सारी नारी शक्ति को दर्शाता है।
दीपिका भी आएंगी फिल्म में नजर
बता दें कि जवान फिल्म के साथ कई एक्ट्रेस का नाम जुड़ रहा है। दरअसल खबरें हैं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैमियो करती नजर आएगी। वहीं फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। और विजय सेतुपति विलेन के रोल में नजर आएंगे।
7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
बात करें फिल्म की रिलीज की तो यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान के बाद यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: Jaya Kishori Birthday: डांसर बनना चाहती थी जया किशोरी, जानें फिर ऐसा क्या हुआ कि बन गई कथावाचक?