मनोरंजन

पटना की सड़कों पर सोनू सूद ने बनाया लिट्टी चोखा, एक्टर बोले – मैं भी खोलूंगा एक दुकान

बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद बिहार के पटना में लिट्टी चोखा का स्वाद लेते देखे गए। दरअसल एक्टर एक कार्यक्रम के दौरान पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरानी लिट्टी चोखा नाम की एक स्टॉल पर दुकान के मालिक के साथ लिट्टी चोखा बनाया।

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद बिहार के पटना में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है जिसमें वह ‘पुरानी लिट्टी की दुकान’ नाम के एक स्टॉल पर दुकान के मालिक के साथ लिट्टी चोखा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। रील में वह दुकान के मालिक मोती के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं। वह दुकान के मालिक का हाल-चाल पूछ रहे हैं और साथ में उनसे ये भी पूछ रहे हैं कि उनके घर में कौन-कौन है? इस सवाल के जवाब पर मोती देखते हुए कहता है कि उसके घर पर उसकी बीवी और बाल बच्चे हैं।

इसके बाद सोनू लिट्टी बनाने में लग जाते हैं और मोती से हंसते हुए कहते हैं कि अगर वह उनसे अच्छी लिट्टी बनाने लगे तो उनकी दुकान ज्यादा बढ़िया चलेगी। फिर वह दुकानदार से पूछते हैं कि क्या वह उनके बगल से अपनी दुकान खोल लें,क्या वह उनसे कंपटीशन करेंगे? इस पर दुकानदार भी हंसकर हां बोल देता है।

एक्टर सोनू सूद ने बनाई लिट्टी

वीडियो में सोनू आटे की लोई बनाते हैं और उसमें सत्तू भरकर उसे आकार देते हैं।इसके बाद वह प्लेट में लिट्टी और चोखा को परोसते हुए नजर आ रहे हैं। परोसने के बाद वह खुद अपने हाथों से दुकानदार को लिट्टी भी खिलाते हैं और साथ ही साथ दुकानदार मोती के हाथ से लिट्टी भी खाते हैं। उनसे पूछते हैं कि रोज उनकी दुकान पर कितनी लिट्टी बिक जाती है? इस पर दुकानदार बोलता है कि रोज की कोई गारंटी नहीं है मगर अभी थोड़ा कम ही बिक्री हो रही है।

तब सोनू बोलते हैं कि चलो मैं तुम्हारी ज्यादा प्लेट बिकवा देता हूं। एक्टर दुकानदार से मजाक करते हुए पूछते हैं कि जिस हिसाब से उनकी दुकान का नाम है उतने पुराने तो वह लगते भी नहीं है। इस पर दुकानदार बोलता है कि उसकी दुकान को करीब 7-8 साल हो गए हैं। और वह लिट्टी 20 रुपये में बेचता है।

ये भी पढ़े: Mahendra Singh Dhoni Birthday Special: फिल्मी लव स्टोरी से कितनी अलग है महेंद्र सिंह धोनी की रियल लव स्टोरी? बचपन की दोस्त से कैसे हुआ प्यार?

Related Articles

Back to top button