मनोरंजन

पूजा भट्ट ने बिग बॉस में खोला एक और राज, बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

बिग बॉस ओटीटी एक बार फिर धमाल मचा रहा है। शो के कंटेस्टेंट ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घरवालों की एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग साफ देखी जा रही है,तो दूसरी ओर बिग बॉस के घर में रोमांस का तड़का भी लग चुका है। शो में बीते दिनों की मशहूर एक्टर पूजा भट्ट ने भी एंट्री ली है। बिग बॉस के घर में पूजा का राज देखने को मिल रहा है। साथ ही पूजा बिग बॉस में कई राज खोलती नजर आ रहीं हैं।

आपको याद तो होगी महेश भट्ट के डायरेक्शन 1990 में बनी फिल्म आशिकी। उसे कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की रोमांटिक जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म और इसके गाने सुपरहिट साबित हुए थे। फिल्म के हिट होने के बाद राहुल रॉय को 60 फिल्मों के ऑफर मिले थे और एक्टर अनु भी रातोंरात स्टार बन गई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अनु इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी।

बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंड पहुंची पूजा भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि अनु अग्रवाल इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। आशिकी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस पहले उन्हें पसंद किया गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था।

पूजा ने बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ी थी फिल्म

बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंड पहुंची पूजा अपनी जिंदगी के एक के बाद एक राज खोल रही हैं। पूजा ने बिग बॉस के घर में बात करते हुए बताया की 90 की दशक की सुपरहिट फिल्म आशिकी के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया गया था। लेकिन अपने एक बॉयफ्रेंड के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंनकार कर दिया था। क्योंकि उस वक्त पूजा जिसके साथ रिलेशनशिप में थी वो एकट्रेस से शादी नहीं करना चाहता था।

चर्चा में रही है पूजा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

पूजा ने अपने करियर की शुरुआत पिता महेश भट्ट की फिल्म डेडी से की थी। इसके बाद वह ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘सड़क’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में नजर आईं जिनके चलते वह उस दौर की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं। हालांकि अपने जिस बॉयफ्रेंड की वजह से उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट किया था उस शख्स के साथ एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों की राहे जुदा हो गई थी।

ये भी पढ़े: सत्यप्रेम की कथा पहले दिन नहीं तोड़ पाई भूल-भुलैया 2 का रिकार्ड, जाने क्या रहा ओपनिंग डे कलेक्शन

Related Articles

Back to top button