यह गांधीग्राम नहीं है… यह कोठा है, दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
साउथ एक्टर दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग ऑफ कोठा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर इससे पहले चुप और सीता रामम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर को तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और दुलकर सलमान के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
राजा की वापसी का इंतजार कर रहे लोग
बता दें कि इससे पहले, फिल्म के मेकर्स ने मोशन पोस्टर का अनावरण किया था। फिल्म के टीजर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, रक्षित शेट्टी और सिलंबरासन टीआर ने लॉन्च किया है।’किंग ऑफ कोठा’ का टीजर एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जो कहता है, “लोग राजा की वापसी का इंतजार कर रहे थे। उनका मानना था कि केवल राजा ही उनकी भूमि को उस राक्षस से बचा सकते हैं, जो उनके बच्चों को खा गया है। आखिरकार, वह दिन आ ही गया। राजा लौट आये।”
यह गांधीग्राम नहीं है… यह कोठा है..
जैसे ही वॉयसओवर खत्म होता है। कोठा की दीवारों में से एक पर एक भित्ति चित्र दिखाई देता है। फिर प्रोमो तेजी से फिल्म के विभिन्न पात्रों को प्रदर्शित करने में बदल जाता है और कोठा की बहुमुखी दुनिया की एक झलक प्रदान करता है। टीजर में दुलकर कहते नजर आ रहे हैं, “यह गांधीग्राम नहीं है… यह कोठा है… यहां, जब मैं कहता हूं कि यह दिन है, तो यह दिन है और जब मैं कहता हूं कि यह रात है, तो यह रात है।”
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
दुलकर सलमान की एक्शन से भरपूर ये फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़े: आलिया सिद्दीकी ने लगाए सलमान पर आरोप, बिग बॉस के घर से बाहर होने पर फूटा गुस्सा