थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर, सेंसर बोर्ड ने पास करने से किया मना

थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा 72 हूरें का ट्रेलर

थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा 72 हूरें का ट्रेलर

Share

धर्मातरण,आंतकी साजिश और लोगों के ब्रेनवॉश के बैकग्राउंड को लेकर बनी फिल्म 72 हूरें को आपत्तिजनक मानकर सेंसर बार्ड ने रिजेक्ट कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पास करने से साफ इनकार कर दिया है। अब यह ट्रेलर थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा। इसे सिर्फ डिजीटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज किया जा सकेगा।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को किया पास पर ट्रेलर किया रिजेक्ट

हैरानी वाली बात यह है कि यही सेंसर बोर्ड फिल्म को पहले ही अप्रूवल और ग्रीन सिग्नल दे चुका है। लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है। मेकर्स अब 28 जून को सुबह 11 बजे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करेंगे।

क्रिएटिव फ्रीडम और सेंसरशिप को लेकर छिड़ी नई बहस

CBFC के इस फैसले के बाद एक बार फिर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रैशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच जैसे मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है। अब फिल्म के मेकर्स CBFC के फैसले के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं।

युवाओं को सुसाइड बॉम्बर बनने पर आधारित है फिल्म

इस फिल्म की कहानी ‘द केरला स्टोरी’ के जैसी बताई जा रही है। ये कहानी उन युवाओं पर आधारित है जिनका ब्रेववाश करके ट्रेनर द्वारा उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है। 72 हूरें’ के ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया की झलक देख‌ने को मिलती है।

7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

बता दें की फिल्म को दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर संजच पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। और अशोक पंडित ने प्रोडयूस किया है। फिल्म को 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े: सिंगर हनी सिंह को पुलिस ने दी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे 2 पुलिसकर्मी