जम्मू-कश्मीर: फेसबुक पर लाइव आकर व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काटा

जम्मू-कश्मीर के डोडा में शख़्स ने बड़ी ही निर्दयता के साथ एक युवक की हत्या कर दी। इतना ही नही, हत्या करते हुए आरोपी सोशल मीडिया पर लाइव भी था। जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कुल्हाड़ी से युवक को मौत के घाट उतार देता है।
आपको बता दे कि मृतक नंदलाल पुत्र राम कृष्ण डोसा गंदोह का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, डोडा के गांव भलेसा के चौवरी में पत्थर निकालने के विवाद को लेकर पवन कुमार निवासी चौवरी गुंदोह ने कुल्हाड़ी से हमला कर नंदलाल की हत्या कर दी। इतना ही नही इस घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी फेसबुक पर लाइव था। उसे हत्या करते कई लोगों ने देखा।
घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस वारदात से गंभीर रूप से घायल चौवरी गुंदोह निवासी अंजू देवी पत्नी चंद्र प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार को चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद को भी कुल्हाड़ी से घायल कर लिया था। पुलिस ने थाना गंडोह में आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307, 342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, अब तक मामले का पूरी तरह खुलासा नही हो सका है।
ये भी पढ़े: केदारनाथ: मंदिर के गर्भगृह में लगा सोना पीतल में बदला, तीर्थ पुरोहितों ने उठाएं गंभीर सवाल