IPLखेल

CSK vs GT: फाइनल का मजा किरकिरा, अगर बारिश नहीं रुकी तो क्या होगा, जानें

आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज यानी रविवार (28 मई) को खेला जाना है। इस महामुकबाले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि भारी बारिश की वजह से अभी तक मैच का टॉस भी नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस वक्त झमाझम बारिश हो रही है। इसकी वजह से रिजर्व डे के आसार लगाए जा रहे हैं। इसका मतलब ये कि अगर बारिश नहीं रूकती है तो फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रिजर्व डे को लेकर जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई की प्रेस रिलिज में बताया गया है कि बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में रिजर्व डे लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा जा सकता है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला शेड्यूल जारी होने के साथ लिखा जाएगा। इसके बाद शेड्यूल जारी हुआ, लेकिन उसमें रिजर्व डे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ ही आईपीएल 2022 की प्लेइंग कंडीशन दी गई।

बारिश ने फाइनल मैच में खलल डाल दी है। बता दें कि अगर रात 9:35 मिनट तक बारिश रूक जाती है तो मैच के पूरे 40 ओवर फेंके जाएंगे। वहीं इसके बाद बारिश बंद होती है और मैच शुरू होता है तो मैच के ओवरों में कटौती की जाएगी।

अगर मैच 29 मई को देर रात 12.05 बजे तक शुरू हो गया तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाजी करेंगी और विजेता का फैसला होगा। इस समय तक मैच शुरू नहीं होने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।

Related Articles

Back to top button