मनोरंजन

छिपकली वाले नेकलेस के बाद नीले होंठों में रेड कार्पेट पर दिखीं Urvashi Rautela

‘कान फिल्म फेस्टिवल 2023’ दुनियाभर के मशहूर कलाकार जुटे हैं। भारत की कई अभिनेत्रियां रेड कार्पेट की शान बढ़ा रही हैं। सबका लुक टॉक ऑफ द टाउन बन रहा है। लेकिन चर्चा में उर्वशी रौतेला हैं। उर्वशी ने गुरुवार को ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में अपने छिपकली के नेक्लेस के साथ सबका ध्यान खींचा था और अब फिर से वो दूसरी बार रेड कार्पेट पर उतरी हैं।

उर्वशी रौतेला इंक ब्लू लिपस्टिक में दिखीं। इस लुक ने ऐश्वर्या के 2012 लुक की याद दिला दी है। तब पूर्व मिस वर्ल्ड ने बैंगनी रंग के होंठों संग सुर्खियां बटोरी थीं। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने कान्स फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर व्हाइट और ब्लू गाउन पहन ग्लैमरस अदाएं दिखाईं। लेकिन लोगों की नजरें एक्ट्रेस के गाउन और आउटफिट से ज्यादा उनके ब्लू लिप्स पर टिकीं रहीं।

उर्वशी रौतेला के नीले होंठों की तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रेह हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- आप तो सुंदर हो लेकिन लोगों को इतना अजीब लुक क्यों दिखा रही हो। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये आपने अपने साथ क्या कर लिया है..नीले होंठ किसके होते हैं…आपकी कोई अपनी च्वाइस नहीं है। एक अन्य ने लिखा, आपके नीले होंठों ने आपकी सुंदरता पर पानी फेर दिया है।

आपको बता दें कि  अब तक, उर्वशी, ऐश्वर्या से लेकर सारा अली खान, मानुषी चिल्लर, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर और गुनीत मोंगा तक सभी ने फेमस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई है। ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2023’ 16 मई को शुरू हुआ और 27 मई को खत्म होगा। 

ये भी पढ़ें: Cannes 2023: रेड लिपस्टिक, सिल्वर हुडी गाउन पहनकर ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर बिखेरी चमक, देखें तस्वीरें

Related Articles

Back to top button