Bihar

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने BJP सांसद मनोज तिवारी

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना आ चुके हैं। उनके स्वागत के लिए कई बड़े नेता पहले से खड़े थे। पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका खुद स्वागत किया है। वहीं, इसी बीच एक तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है। पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश जाते वक्त ये नजारा देखा गया। जहां बीजेपी सांसद बॉलीवुड अभिनेता मनोज तिवारी बाबा के ड्राइवर बन गए थे। जिसे देख सभी हैरान हो गए खुद बाबा की गाड़ी को ड्राइव करते हुए मनोज तिवारी ने बाबा को होटल पहुंचाया है।

जब बीजेपी सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मुझे बाबा का ड्राइवर बनने का मौका मिला है। हमारी सभ्यता भी यही कहती है कि साधु संत की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बाबा ने खुद ही मुझे कहा कि मैं गाड़ी चलाओ तो मैं उनका ड्राइवर बन गया। उनके आदेश का पालन करना तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

वहीं, दूसरी तरफ मंत्री तेज प्रताप यादव आरजेडी नेताओं की तरफ से लगातार किये जा रहे विरोध पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भगवान का विरोध कौन कर सकता है। हमारी संस्कृति ये नहीं कहती है कि हम भगवान साधु संतों का विरोध करें। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कथा का श्रवण करें बाबा का दिल से स्वागत करें।

Related Articles

Back to top button