
Wrestlers Protest: भारत की दिग्गज पहलवान गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर नाका लगाया और इसी के साथ भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जो भी जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहा है उसको पुलिस रोक रही है। बीती रात जंतर- मंतर पर हुए हंगामें के बाद अलग-अलग जगहों से लोग पहलवानों के समर्थन में आ रहे है। गीता फोगाट ने ट्वीट किया, ”मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।” हालांकि, पुलिस ने हिरासत में लेने की बात कही है।
बृजभूषण शरण सिंह का सामने आया बयान
इसी बीच, भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर एक और बयान दिया है। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: नल जल योजना के तहत, जल मिशन के कार्यों पर ग्रामीणों ने उठाई आवाज