Advertisement

Chhattisgarh: नल जल योजना के तहत, जल मिशन के कार्यों पर  ग्रामीणों ने उठाई आवाज

ग्रामीण

ग्रामीण

Share
Advertisement

Chhattisgarh: लोगों की प्यास बुझाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रही महत्वकांक्षी नल जल योजना जो कि एमसीबी जिला और कोरिया जिले में लचर कार्यप्रणाली की भेंट चढ़ रही है। जगह जगह विभागीय अधिकारियों के कार्यस्थल पर नहीं जाने के कारण तथा कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा मनमाने ढंग से गुणवत्ता विहीन काम किए जाने के चलते विवाद की स्थिति बनते जा रही है जिससे कई गांव में काम रोकने तक की नौबत आ गई है।

Advertisement

 आपको बता दें कि जहां एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके जल मिशन नल जल योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम करने के लिए एक बड़ी राशि खर्च कर रही है। लेकिन इस योजना पर जो ठेकेदार अपने मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहे हैं क्योंकि जिस जगह भी नल जल योजना का काम चलता रहता है। उस जगह पीएचई विभाग के ना एसडीओ और ना  इंजीनियर उसकी जांच पड़ताल करने के लिए नहीं जाते हैं। इसका कारण बस यही है कि इतनी बड़ी राशि खर्च करके सरकार के द्वारा जो जल मिशन का काम कराया जा रहा है। उसमें कहीं ना कहीं पूरी तरह भ्रष्टाचार कर या काम को कराने में संबंधित अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होना लग रहा है।

इसलिए ठेकेदार बेखौफ होकर मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी काम पर आते नहीं और ठेकेदार मनमाने ढंग से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करने के साथ-साथ पाइपलाइन गलत ढंग से बिछाने के कारण यह योजना कमजोर साबित होने के साथ-साथ फ्लॉप होने की दिशा में नजर आ रही है। जिसका वह विरोध करके काम रुकवा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। 

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: दिव्यांगों को नया जीवन दे रहा पुनर्वास केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *