Advertisement

Surajpur: सुरजपुर में बढ़ रही नकली नोटों का खपत, बैंक ने किया आगाह

प्रकाश राठौर,, प्रभारी कोतवाली सूरजपुर

प्रकाश राठौर,, प्रभारी कोतवाली सूरजपुर

Share
Advertisement

Surajpur: सूरजपुर में शादी के लग्न और त्यौहारों के दौरान जिला मुख्यालय के बाजारों में काफी भीड़ रहती है।  ऐसे में इसी भीड़ का फायदा उठाकर नकली नोट खपाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो जाते है  और दुकानों में नकली नोट खपा दिया जाता है। ऐसे में दुकानदार जब रूपयो को बैंक में जमा करने पहुंचते है।

Advertisement

तब बैंक से नकली नोट होने की जानकारी मिलती है। ऐसे में राजाराम ट्रेडर्स के संचालक मनोज अग्रवाल को भी एक दो सौ के और दो एक सौ के नकली नोट किसी ग्राहक ने थमा दिया और जब बैंक में रुपए जमा करने पहुंचे तब बैंक के द्वारा बताया गया कि ये नकली नोट है। ऐसे में मनोज अग्रवाल का कहना है की व्यवसाई दुकानदार कानूनी दौड़ भाग से बचने के कारण इसकी शिकायत पुलिस को नही दी जाती  और आए दिन नकली नोट मिलते रहते हैं।

 ऐसे में कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया की मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। लिहाजा दुकानदार और व्यवसायियो के साथ बैठक कर चर्चा किया जायेगा और ऐसे नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: नल जल योजना के तहत, जल मिशन के कार्यों पर  ग्रामीणों ने उठाई आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *