UP: पड़ोसन पर नजर रखना नाबालिक को पड़ा भारी, गला रेत कर की गई हत्या

Share

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में बीते रविवार को 14 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मिलने की घटना से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। युवक का गला रेत कर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। मृतक की पहचान उमर के रूप में हुई है। जो सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना के खोरिया रघुवीर सिंह गांव का निवासी था।

पड़ोस की युवती पर बुरी नजर रखने के शक में उस को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक हत्या का आरोप गांव के ही नजीरू नाम के युवक पर है। बीते शनिवार को नजीरु उमर और अब्दुल्ला को अपने बाइक पर बस्ती घुमाने के बहाने निकला था। जब उमर शनिवार को देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तो उमर के घर वालों ने नजीरू के खिलाफ सिद्धार्थनगर के पथरा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

 बीते रविवार को जब बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला तो पुलिस जांच ने जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने मंडल के तीनों जनपदों के थानों में अपहरण या लापता की जितनी भी तहरीर पड़ी थी। उस की जानकारी हासिल की। जिसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाने की पुलिस से संपर्क किया।

जहां पर 14 साल के एक युवक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जब शव की पहचान की गई, तो अपहृत युवक के परिजनों ने अपने लड़के की पहचान की। वहीं हत्याकांड की सूचना के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस एक्टिव हो गई दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त अब्दुल्ला ने बताया की उमर मेरी बहन से बार बार मिलता और बात करता था। मैंने कई बार मना किया लेकिन वो नहीं माना। जिसके बाद मैंने सारी बात नजीरूं को बताई और उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 29 अप्रैल को बस्ती घुमाने के बहाने उमर को बाइक पर बैठा कर ले गए। बस्ती के कलवारी में सुनसान गेहूं के खेत में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिए और फरार हो गए। वहां से घर आ गए, ताकि कोई हम पर शक न करे।

रिपोर्ट: पवन वर्मा

ये भी पढ़ें:UP: फांसी लगाकर 22 वर्षीय युवक ने दी जान, पढ़ें पूरा मामला

अन्य खबरें