
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतर गईं हैं। अब दोनों पार्टियों में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, पीएम को जहरीले सांप की तरह बताया था। वहीं अब बीजेपी के विधायक ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी को “विषकन्या” बताया है।
सोनिया गांधी को बताया विषकन्या
बीजेपी विधायक यतनाल ने कोप्पल में एक चुनावी जनसभा के दौरान खड़गे के दिए मोदी सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया।
यतनाल ने आगे कहा कि अब वे (खरगे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। जिस पार्टी में आप (खरगे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? उन्होंने यह तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
खड़गे ने दिया था मोदी सांप वाला बयान
यह सारा विवाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद शुरू हुआ। खड़गे ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इस जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते है क्या ये सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं।
उन्होंने जो किया है उसे हम दखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह मर जाएंगे। हालांकि इस बयान पर विवाद होने के कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा- मैंने उनके बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरहं है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ बोले ‘शिवराज ने जनता को ठगा, भरोसे के लायक नहीं’
 









