Uttarakhand

Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु हुए रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को धामों के दर्शन कराए जाएंगे। ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यात्रियों की सुगम, सुरक्षित यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

ऋषिकेश के आईएसबीटी बस अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल और परिवहन मंत्री चंदन रामदास भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा पर रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा सरल सुगम हो इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। किसी आपात स्थिति के मद्देनजर भी सभी विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को धामों के दर्शन कराए जाएंगे। सीएम ने कहा कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपने कुछ सुझाव दिए हैं। जिन पर जरूरी फैसला जल्दी ही लिया जाएगा जिससे यात्रा से जुड़े किसी वर्ग के हित प्रभावित नहीं हों।

22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2023 का आगाज होगा। जिसके लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं के देवभूमि आने का सिलसिला शुरू हो गया है। और सरकार सभी श्रद्धालुओं के सफल और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को रवाना करते हुए यही भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पौड़ी जिले में खूनी बाघ की दहशत बरकरार

Related Articles

Back to top button