Jharkhand

Jharkhand के जमशेदपुर में हिंसा के बाद 60 से ज्यादा उपद्रवियों को किया गिरफ्तार   

Jharkhand: जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन में दो गुटों में झड़प हुई थी जो अब समाप्त हो गई है। किसी तरह की घटना दोबारा ना हो इसको लेकर पूरे इलाके में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस इलाके में पुलिस गस्ती कर रही है। इधर तीन घंटे बाद आखिरकार प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया गया। मौके पर जिला पुलिस बल, रैफ और दंगा निरोधक दस्ता ने मोर्चा संभाल लिया है। उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर के अलावा सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पड़ोसी जिले से भी सुरक्षा बलों को मंगाया गया था।

अब तक 60 से ज्यादा उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

इधर इस घटना के बाद जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा पूरे जिले में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। मानगो, टेल्को और हल्दीपोखर जैसे संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है।

डीएसपी कमल किशोर समेत दर्जन भर जवान घायल

एक गुट द्वारा पत्थर बाजी में डीएसपी कमल किशोर को हल्की चोट भी आई वहीं दर्जन भर जवान भी घायल हुए है। जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है। सुरक्षा बलों द्वारा ब्लॉक नंबर दो स्थित गली में घुसकर सभी घरों को तलाशी ली जा रही है। इस उपद्रव में एक गुट द्वारा धर्मस्थल से सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया गया है। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े।  आंसू गैस छोड़ने के बाद जवान गलियों में घुसे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने ड्रोन का भी सहारा लिया। ड्रोन की मदद से घरों को छतों पर निगरानी की गई।

उपद्रवियों ने की हवाई फायरिंग, दुकानों और वाहनों में लगाई आग

उपद्रवियों ने पहले मौके पर झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगा दी। इसके बाद एक कार, दो ऑटो और कई दोपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। अग्निशमन विभाग की दो दमकल ने आग पर काबू पाया।

अपवाहों पर ध्यान ना दे, भड़काऊ पोस्ट को शेयर न करे –उपायुक्त

इधर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने एक बयान जारी कर शहर के लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अपवाहो पर ध्यान ना दे। अगर किसी के पास भड़काऊ पोस्ट या लिंक आता है तो उसे फॉरवर्ड करने से बचे। अगर ऐसा करते पकड़ाए गए तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अब तक 60 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये भी पढ़े:Jhansi: ट्रक और कार की भिड़ंत, 4 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Back to top button