कथावाचक Aniruddhacharya को मिली जान से मारने की धमकी, आश्रम उड़ाने की चेतावनी

Aniruddhacharya
मथुरा के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें धमकी भरा खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। ऐसा पहली बार नही है जब अनिरुद्धाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली हो इसे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है।
इस पूरे मामले को देखते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस का कहना है कथावाचक अनिरुद्धाचार्य धमकी मामले में जांच शुरु कर दी गई है। इसके पीछे जो भी है उसका पता लगाया जाएगा और दोषी को कड़ी सजा मिलेगी। धमकी भरे पत्र मे लिखा है कि तुम्हारा आश्रम उड़ाने हम वृंदावन आए है।
अगले के 1 सप्ताह के अंदर-अदर 1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो आश्रम को उड़ा दिया जाएगा. इसके अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अभी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य मध्य प्रदेश के इंदौर में कथा सुना रहे हैं। बता दें बड़ी संख्या में लोग कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा सुनने आते हैं।