Jharkhand

Jharkhand: पाकुड़ में रामनवमी को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने किया नगर भ्रमण

Jharkhand: पाकुड़ नगर थाना से रामनवमी पर्व के पहले संध्या पर नगर थाना से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही हिरणपुर पुलिस प्रशासन द्वारा हिरणपुर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है। इधर पाकुड़ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान पाकुड़ के विभिन्न सड़कों पर चक्कर लगाए। फ्लैग मार्च पाकुड़ नगर थाना परिसर से शुरू होकर कालकापुर मोड़ तक गई, तो हिरणपुर में थाना परिसर से कमलघाटी, रानीपुर मोड़, सुंदरपुर रविन्द्र चौक से वापस थाना तक निकाला गया है।

वही पाकुड़ एसडीओ SDO हरिवंश पंडित ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय हैं। सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक त्योहार मनाते हैं। रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है।

रिपोर्ट- शमशेर अहमद

ये भी पढ़े:Jharkhand: BGR कोल कंपनी में बाहरी लोगों को रोजगार देेने पर, स्थानीय युवाओं का प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button