मनोरंजन

सलमान को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स की गिरफ्तारी

सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है। राजस्थान और मुंबई पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में धाकड़ राम बिश्नोई नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। वो सिर्फ 21 साल का है। पुलिस ने जांच में पाया कि ये ईमेल जोधपुर से भेजा गया था। पिछले हफ्ते सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उस ईमेल में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी।

इसके बाद से ही ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश हो रही थी। बांद्रा पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करके जांच कर रही थी। तभी जोधपुर से खबर आई कि वो ईमेल जोधपुर से भेजा गया था। जोधपुर के लूणी थाने के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) ईश्वर चंद पारीक ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस से जुड़ी सारी जानकारी जोधपुर पुलिस को दी।

पुलिस की जांच में पता चला कि जोधपुर के ‘सियागो की ढाणी’ के रहने वाले 21 साल के धाकड़ राम बिश्नोई ने ईमेल भेजा था। धाकड़ राम बिश्नोई के ठिकाने का पता चलते ही बांद्रा पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और जोधपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे जोधपुर से मुंबई लाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button