Kapil Sharma ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, कहा-‘ये एक स्टंट करने मे…’

Share

 द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में इस बार अजय देवगन और तब्बू आ रहे हैं। शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें इस एपिसोड में मिलने वाले एंटरटेनमेंट की एक झलक देखने को मिली। प्रोमो में कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि वह तरह तरह के स्टंट्स करते हैं कभी बाइक तो कभी कार, घोड़ों पर और जहाज पर भी चढ़ कर आ रहे हैं। इस फिल्म में ट्रक पर चढ़कर आ रहे हैं। कपिल आगे पूछते हैं- ‘सर अब तक का आपका सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?’ 

अजय देवगन का जवाब सुन छूटी कपिल की हंसी

कपिल के इस सवाल का अजय देवगन बड़े ही मजाकिया अंदाज में देते हैं। अजय देवगन कहते हैं- ‘एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होती है।’ कपिल पूछते हैं – कौन सा? इस पर अजय जवाब देते हैं- ‘जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।’ इस पर कपिल अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं पर उन्हें हंसी आ जाती है।

तब्बू से फ्लर्ट करते हुए नजर आए कपिल शर्मा

इस शो का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल शर्मा अजय देवगन और तब्बू का स्वागत करते हैं, इसके बाद ही कपिल तब्बू के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश शुरू कर देते हैं, जिस पर अजय देवगन कपिल से सवाल करते हैं कि आज नहा कर आया है? ये सुनते ही कपिल शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। 

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma की ‘ज्विगाटो’ को इस राज्य की सरकार ने किया टैक्स फ्री, निर्देशक ने ट्वीट कर दी खुशखबरी