Uttrakhand: सीएम ने किया CHC गैरसैंण का औचक निरीक्षण, मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं पर लिया फीडबैक

Share

Dehradun: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही सीएम ने अस्पताल में बन रहे नए भवन के निर्माण की प्रगति का हाल जाना।

बजट सत्र के स्थगित होने के बाद गैरसैंण से दून वापसी से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के कर्मियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

साथ ही अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनसे फीडबैक लिया। सीएम अस्पताल में मौजूद बच्चों से भी मिले। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बन रहे 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय के नवीन भवन की कार्य प्रगति भी देखी। सीएम ने कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा की भविष्य में यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके मद्देनजर आयुष्मान योजना के तहत इस बार बजट में भी वृद्धि की गई है।

ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण विधानसभा में मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐलान, युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान