जेल से Lawrence Bishnoi ने दी सलमान खान को खुली धमकी, ‘समाज से माफी मांगे सलमान’

Share

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को खुली धमकी दी है। लॉरेंस ने जेल से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। उसने अभिनेता सलमान खान पर अपने समाज का अपमान करने का आरोप लगाया।

सलमान खान मांगे माफी

लॉरेंस ने कहा कि बिश्नोई समाज का सलमान खान से वैचारिक मतभेद है। वो चाहता है कि सलमान उनके समाज से माफी मांग लें। उसने आगे जोड़ा कि अगर सलमान उनकी कम्यूनिटी से माफी मांग लेंगे तो वो उन्हें माफ करने को राज़ी है। साल 1998 में सलमान खान का नाम ब्लैकबक पोचिंग केस में शामिल था। इंटरव्यू में पूछा गया कि जब ये घटना हुई तब लॉरेंस कितने साल के थे। इस पर उसने जवाब दिया, मैं चार-पांच साल का था। हमारे मन में बचपन से गुस्सा है कि इसने (सलमान) हमें नीचा दिखाया।

सलमान खान पर साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण के शिकार और अवैध हथियार रखने का मामला है। इसके लिए सलमान खान को सजा भी हो चुकी है। सलमान की सजा के पीछे बिशनोई समाज की मुख्य भूमिका रही वो इसलिए क्योंकि बिशनोई समाज का प्रकृति और जानवरों से काफी जुड़ाव है। जोधपुर में बिशनोई समाज की जनसंख्या अधिक है और सलमान ने जोधपुर के काकाणी भवाद व घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में हिरणों का शिकार किया था। यही वजह है कि बिशनोई समाज के लोग सलमान खान से नाराज हैं।

शाहरूख पर भी बोल गया गैंगस्टर

लॉरेंस से सवाल पूछा गया कि क्या लॉरेंस सिर्फ इसलिए तो सलमान खान को धमकी नहीं दे रहे हैं कि इससे उसका नाम बड़ा हो जाएगा। लॉरेंस ने जवाब में कहा, इसके लिए तो शाहरुख खान को मार देंगे। उसके कौन से गनमैन हैं। अगर शोहरत के लिए ही मारना हो तो बॉलीवुड के लोग कम थोड़े हैं और किसी को भी मार देंगे। एक मकसद है, उसके लिए हम उसे (सलमान खान) कह रहे हैं। बाकी अहंकार तो भगवान किसी का भी नहीं छोड़ता। अगर शोहरत या पैसे के लिए ही किसी को मारना हो, तो बॉलीवुड में किसी को भी मार दें। कोई जुहू बीच पर घूम रहा होगा, वहां किसी को भी मार देंगे।

ये भी पढ़ें: जेल से Lawrence Bishnoi ने किया मूसेवाला की हत्या पर बड़ा खुलासा