राष्ट्रीय

PM Modi की सुरक्षा चूक के मामले में 9 अफसरों पर गिरी गाज

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के मामले में 9 पुलिस अफसरों की मुसीबत बढ़ गई है। इस मामलें में 9 पुलिस अधिकारीयों को दोषी पाया गया है। बताया जा रहा है कि उस समय के चीफ सेकरेट्री अनिरुद्ध तिवारी, पंजाब डीजीपी एस चट्टोपाध्याय, एसएसपी हरमनदीप सिंह, उस समय के डिप्टी आईजी सुरजीत सिंह को दोषी पाया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 5 सदस्यों की कमेटी गठित की थी। छह महीने पहले जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी जिसमें राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों को चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

अफसरों पर की जाएगी कार्रवाई

इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ से कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने को कहा था। इसको लेकर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने कहा कि इस मामले में केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी और अगर रिटायर हो गए हों तो भी उनकी पेंशन काटी जाएगी। चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने कहा कि अ‍फसरों को एक मौका दिया जाएगा ताकि वे अपनी बात रख सकें।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पिछले साल 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने की बड़ी खबर सामने आई थी। पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के चलते इसे रद्द कर दिया गया। दरअसल, पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे थे, यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन खराब बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का फैसला किया। फिरोजपुर जाते समय रास्‍ते में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस वजह से पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाइओवर पर फंसा रहा।

पीएम के काफिले में क्या-क्या होता है

प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे पहले दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी स्टाफ की गाड़ी सायरन बजाती हुई चलती है। इसके बाद एसपीजी की गाड़ी और फिर दो गाड़ियां चलती हैं। इसके बाद दाईं और बाईं तरफ से दो गाड़ियां रहती हैं, जो बीच में चलने वाली प्रधानमंत्री की गाड़ी को सुरक्षा प्रदान करती है। पीएम मोदी की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवान तैनात रहते हैं। उनकी सुरक्षा में विभिन्न घेरों के तहत एक हजार से ज्यादा कमांडो तैनात रहते हैं। किसी भी कमांडो को पीएम की सुरक्षा में तैनात करने से पहले उसके बारे में गहन छानबीन की जाती है।

पीएम के काफिले में एक जैमर से लैस गाड़ी तैनात रहती है। जिसमें दो एंटिना लगे रहते हैं। यह सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर रखे विस्फोटक को निष्क्रिय करने में सक्षम होते है। पीएम के साथ हमेशा एक एंबुलेंस साथ चलती है, जो किसी भी आपात स्थिति में उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से साथ चलती है। जब कभी पीएम पैदल चलते है तो उनके आगे-पीछे सादे कपड़ों में एसपीजी के कमांडो चलते हैं।

ये भी पढ़ें: Rajyasabha में भी हुई ‘RRR’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर चर्चा

Related Articles

Back to top button