20वीं मंजिल से गिरकर OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन

Ritesh Agarwal
OYO Founder: हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल की शादी गीतांशा सूद से होने के कुछ दिनों बाद, रितेश अग्रवाल के पिता का गुड़गांव की एक इमारत से गिरकर निधन हो गया। रितेश अग्रवाल ने अपने पिता रमेश अग्रवाल के निधन के बाद एक बयान जारी किया है। 10 मार्च, 2023 को गुड़गांव में एक ऊंची इमारत से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। घटना दोपहर 1 बजे की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश अग्रवाल गुरूग्राम में एक डीएलएफ बिल्डिंग की 20वीं मंज़िल से गिर गए।
रितेश ने दुख साझा कर कहा
रितेश अग्रवाल का बयान “भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति, मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर एक दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे पिता की करुणा हमें हमारे सबसे कठिन समय में देखा और हमें आगे बढ़ाया।
उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूंजेंगे। हम सभी से इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। ”खबरों के मुताबिक रमेश अग्रवाल अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गए। जब ये पूरी घटना हुई तो पूरा परिवार घर में ही था।
रितेश अग्रवाल की कुछ समय पहले हुई शादी
इस घटना के होने से पहले ताज पैलेस में रितेश और गीतांशा सूद की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे। 30 साल के इस अरबपति ने शादी के बाद दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में शानदार सेलिब्रेशन भी रखा था। सॉफ्टबैंक ग्रुप के सीईओ मासायोशी सोन सहित उद्योग के दिग्गजों ने भी शादी में शिरकत की। यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शादी में शामिल होने के लिए आई थी।
ये भी पढ़े:MP NEWS: जीतू के कार्यकारी अध्यक्ष पर कांग्रेस में असमंजस, BJP का तंज- ये कमलनाथ को चुनौती