Uttarakhand: कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, चमोली जिले के जिलापंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने दिया इस्तीफा

Share

चमोली जिले के जिलापंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने आज कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि लक्ष्मण रावत कोटली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं।

वही आज उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। माना जा रहा है, कि बहुत जल्द लक्ष्मण रावत भाजपा का दामन थामेंगे।

वहीं लक्ष्मण रावत ने जनतंत्र टीवी पर कहा कि चमोली की जिला पंचायत में हो रहे गड़बड़ घोटालों की आवाज उठाने पर कांग्रेस की सभी सदस्यों ने लक्ष्मण रावत उपाध्यक्ष चमोली जिला पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन, सीएम ने महिलाओं को किया सम्मानित

अन्य खबरें