Uttarakhand: विकास योजनाओं पर लापरवाह अफसरों पर सीएम सख्त

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अधिकारियों को कार्यसंस्कृति में सुधार करने की चेतावनी दी है।सीएम ने कहा है कि विकास योजनाओं को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 12 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास के कामों की समीक्षा की।थराली, कर्णप्रयाग, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, यमकेश्वर, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, नरेन्द्रनगर, पौड़ी, लैंसडाउन एवं रामनगर के विकास कार्यों की सीएम ने समीक्षा की।

बैठक में मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल से साथ ही कई विधायकों के साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं में लेटलतीफी पर सीएम ने सख्त निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में उनकी घोषणाओं को पूरा करने में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। बैठक में सीएम ने ये निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों की जिन समस्याओं को बैठक में रखा गया है। उनका सभी विभागीय सचिव प्राथमिकता से जल्द समाधान करें। सीएम ने कहा कि विभाग एक दूसरे पर कामों को थोपने की बजाय उनके निस्तारण पर ध्यान दें। विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का समाधान निकालें।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: विदेशी डेलीगेट्स का किया जाएगा भव्य स्वागत