Uttarakhand: टिहरी में G-20 की दो बैठकें प्रस्तावित, सीएम ने तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में होने वाली G- 20 की बैठकों की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि लोकल टू ग्लोबल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए G- 20 की बैठकों का आयोजन एक सुनहरा मौका है। इसलिए तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
भारत में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन के तहत टिहरी जिले में भी दो बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में जी-20 की होने वाली बैठकों की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। टिहरी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि G-20 के सदस्य देशों के डेलीगेट्स इन बैठकों में हिस्सा लेने के लिए टिहरी आएंगे। ऐसे में उत्तराखंड और टिहरी को वैश्विक पटल पर लाने का ये सुनहरा मौका है।
सीएम ने कहा कि अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का ये अच्छा अवसर है। सीएम ने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, जिले के तीर्थाटन और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को लेकर क्या प्रस्तुतीकरण दिया जा सकता है, इसकी पूरी तैयारी की जाए। लोकल टू ग्लोबल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए क्या किया जा सकता सकते हैं, इस पर खास ध्यान दिया जाए।
धामी सरकार राज्य के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केंटिंग बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। सीएम का ये प्रयास है कि राज्य के उत्पादों को वैश्विक मंच मिले। ऐसे में G-20 की होने वाली बैठकों से इस प्रयास को और गति मिले। और इस मौके को पूरी तरह भुनाया जा सके इसके लिए सीएम धामी ने पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: टिहरी दौरे में दिखा सीएम धामी का अलग अंदाज