Uttarakhand

Uttarakhand: असहाय बच्चों के लिए नज़ीर बनी ‘वात्सल्य योजना’

कोरोना काल में अपनों को गंवा चुके असहाय बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। युवा एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से बातचीत की।

जिसमें उन्होनें बताया कि वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 21 साल तक के 6 हज़ार 319 असहाय बच्चों को वात्सल्य कवच के रूप में 3 हज़ार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जा रही है।

जो कि देशभर में एक नज़ीर बन रही है। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वात्सल्य योजना में मैं बुआ की भूमिका में हूँ तो सीएम पुष्कर सिंह धामी मामा की भूमिका को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समयावधि 31 मार्च 2023 तक समाप्त होने जा रही थी।

लेकिन इसको 2 माह के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि जो बच्चे जानकारी के अभाव की वजह से इस योजना का लाभ ना ले पाए हों ऐसे तमाम बच्चों तक मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ पहुंच सके।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर हुआ आयोजित, आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए

Related Articles

Back to top button