Uttarakhand

Uttarakhand: 24 फरवरी से 26 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का होगा महाअधिवेशन

आगामी 24 फरवरी से 26 फरवरी तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महाअधिवेशन होने वाला है। यह महाधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रस्तावित है। एआईसीसी के 85 वें महाधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चिंतन मंथन करेगी।

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस से भी इस महाधिवेशन में कई दिग्गज नेताओं को स्थान मिला है। इस महाधिवेशन की स्टेरिंग कमेटी में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है। वहीं महाधिवेशन की पार्लिमेंट अफेयर्स  कमेटी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को जगह मिली है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इस महाअधिवेशन में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मुद्दों को लेकर चर्चा करेगी।  इसके साथ ही केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में कैसे उठाए ? इस पर चिंतन मंथन होगा। करण माहरा ने कहा कि इस महाअधिवेशन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में देश और प्रदेश की जनता से जुड़े मसलों को लेकर कांग्रेस आगे की रूपरेखा तय करेंगे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand:  सीएम धामी ने सरल, सुगम चारधाम यात्रा के लिए दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button