
बीते कुछ दिनों के दौरान हुए बेरोजगार युवाओं के आंदोलन की वजह से प्रदेश में इस वक्त माहौल बेहद गर्म नजर आ रहा है। जिसके बाद अब यह खबरें निकल कर सामने आ रही थी, कि युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद
युवाओं द्वारा अपने आंदोलन को शांत कर दिया है। वही, इस बात पर युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं का कहना है, कि उनकी तरफ से कोई भी प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने नहीं पहुंचा जबकि आंदोलन को शांत करने की बात पूरी तरह से भ्रामक है और एक साजिश के तहत यह अफवाह फैलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें:MP NEWS: मध्य प्रदेश 29 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर, खेलो इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी