Advertisement

MP NEWS: मध्य प्रदेश 29 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर, खेलो इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी

Share
Advertisement

MP NEWS: भोपाल में शनिवार यानि आज खेलो इंडिया गेम्स की समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया गेम्स का झंडा लहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन बड़े तालाब के किनारे वोट क्लब पर हुआ। इस कार्यक्रम में झांकियां भी निकाली गई। इस मौके पर खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों और वॉलंटियर्स के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। ये गेम्स राज्य के 8 शहरों भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मण्डला, जबलपुर, खरगोन, और बालाघाट में हुए। इनमें करीब 6 हजार खिलाड़ियों और 2 हजार वॉलंटियर्स ने भाग लिया था।

Advertisement

खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश 29 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 29 गोल्ड मेडल के अलावा 18 सिल्वर और 26 ब्राउन समेत कुल 73 मेडल जीते हैं। इसके लिस्ट मे पहले पायदान पर महाराष्ट्र ने अभी तक कुल 135 और हरियाणा ने 99 मेडल जीते हैं। इसमें महाराष्ट्र के पास 45 गोल्ड 49 सिल्वर और 41ब्राउन मेडल हैं। अगर हरियाणा की बात करें तो हरियाणा के पास 38 गोल्ड 25 सिल्वर और 36 ब्राउन मेडल जीते हैं।

रैंक स्टेट गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल


1 महाराष्ट्र 45 49 41 135
2 हरियाणा 38 25 36 99
3 मध्य प्रदेश 29 18 26 73
4 राजस्थान 16 08 14 38
5 केरला 11 09 14 34
6 तमिलनाडु 10 17 17 44
7 दिल्ली 10 13 17 40
8 वेस्ट बंगाल 10 12 12 34
9 उड़ीसा 10 07 11 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *