Uttarakhand: सरकार की नई पहल, बागेश्वर समेत इन ज़िलों में बनेगा कैंसर नियंत्रण बोर्ड

Uttarakhand Cancer Hospital, Credit: Google

Uttarakhand Cancer Hospital, Credit: Google

Share

उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक राहत की ख़बर सामने आई है। आपको बता दें कि सरकार ने कैंसर बोर्ड (Cancer board) बनने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, बोर्ड बनने के बाद कैंसर से पीड़ित मरीजों के डाटा प्रबंधन पर काम किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, शुरुआती दौर में कैंसर की पहचान और उपचार की रणनीति पर बोर्ड काम करेगा।

कैंसर के मिले इतने केस

क्या आपको पता है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक पूरे प्रदेश भर में 5.49 लाख लोगों की मुख कैंसर (Oral Cancer) की स्क्रीनिंग की गई थी। इसके अलावा 2.79 लाख महिलाओं को स्तन कैंसर (Breast Cancer) और 34 हजार लोगों की सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की जांच की गई थी।

इन जिलों में बनाए जाएंगे बोर्ड

जानकारी के अनुसार, ये बोर्ड बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर में केयर सेंटर बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गैर संचारी रोग क्लीनिक के जरिए 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की मुंह, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की फ्री स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे समय से कैंसर रोगियों का इलाज हो सकेगा।

कई और रोगों का होगा इलाज Uttarakhand

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय कैंसर, ह्रदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम (NPCDCS), गैर संचारी रोगों जैसे कैंसर व अन्य के रोकथाम के लिए काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand weather: मौसम ने बदली करवट, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई ये संभावना