जोशीमठ में तैनात की जाएगी एनडीआरएफ की टीम, बिगड़ते हालात के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फैसला

Share

जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में आ रही दरारों की समस्या ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। प्रशासन खतरे की जद में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है। 38 परिवारों को अभी तक विस्थापित किया जा चुका है। प्रशासन किसी संभावित बड़ी आपात स्थिति से निबटने की तैयारी में भी जुट गया है। इसके लिए जोशीमठ में तत्काल एनडीआरएफ की एक टीम तैनात करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के कमांडेंट को तत्काल एनडीआरएफ की टीम जोशीमठ में भेजने को कहा गया है। जिससे किसी भी संभावित घटना के होने पर तत्काल राहत और बचाव का काम किया जा सके।

जोशीमठ के हालात पर सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और विस्थापन के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि जोशीमठ में दैवीय आपदा जैसे हालात हैं। ऐसे में जोशीमठ नगर को बचाने और लोगों को राहत देने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं,  इसका जायजा लेने के लिए वो खुद जोशीमठ जाएंगे।

सीएम के बयान से साफ है कि जोशीमठ में स्थिति काफी गंभीर रूप ले चुकी है। नगर में बढ़ता पानी का रिसाव और लगातार हो रहा भू धंसाव किसी आपदा का संकेत दे रहा है। ऐसें में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन राहत और बचाव की पुख्ता तैयारी करने में जुट गया है।