Political News: खटीमा में चला प्रशासन का बुलडोजर, तालाबों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ एक्शन

तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए खटीमा में प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। तालाबों पर बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है। अभी तक आधा दर्जन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इनमें से कुछ तालाब पीएम मोदी की पहल पर शुरू किए गए अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत चयनित हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में तालाबों से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने अवैध कब्जा किए लोगों को कई बार नोटिस दिए। लेकिन प्रशासन के नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने गए। जिसके बाद प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की है। खटीमा की तहसीलदार शुभांगिनी का कहना है कि तालाबों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।