गोवा फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड पर हुई चर्चा, सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने कहीं बड़ी बातें, जानें

Share

गोवा में 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नॉलेज सीरीज का आयोजन किया गया। नॉलेज सीरीज में उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी, इंडिया टेक वन के संस्थापक प्रवेश साहनी और प्रदेश के विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार शामिल हुए। डिजिटल इकॉनमी मोशन पिक्चर असोसिएशन की सीनीयर डायरेक्टर लोहिता सुजीत ने चर्चा का संचालन किया। चर्चा के दौरान सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिये अनुकूल माहौल है।

उत्तराखंड का संगीत, कला, जलवायु और संस्कृति सबसे अलग है। प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को ये देखें कि वो उत्तराखंड में क्या कर सकते हैं, साथ ही इस पर भी ध्यान दें कि उत्तराखंड के कलाकार और अन्य लोग फ़िल्म उद्योग में क्या योगदान दे सकते हैं। चर्चा में इंडिया टेक वन के संस्थापक  प्रवेश साहनी ने कहा कि सभी राज्यों को विदेशी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। फ़िल्म निर्माण में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

चर्चा के दौरान विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर फ़िल्म नीति में काफी संशोधन किए जा रहे है। फिल्म सिटी की स्थापना की दिशा में काम शुरु किया गया है। राज्य में फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों को हर संभव मदद दी जा रही है।

 गोवा फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड पर चर्चा कर राज्य में फिल्म निर्माण के लिए मौजूदा स्थिति के बारे में देश दुनिया के फिल्म निर्माताओं को जानकारी देने का प्रयास किया गया। जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिले और रोजगार की नई संभावनाओं के द्वार खुल सकें।