उत्तराखंड: 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा विधानसभा शीतकालीन सत्र, तैयारियां तेज

विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 29 नवम्बर से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि, सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से 5 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया था। विधायी विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विचलन के जरिए मंजूरी दी थी। उसके बाद विद्यायी के प्रस्ताव को विधानसभा ने राजभवन को भेजा और अब मंजूरी के बाद इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
हालांकि, पहले विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से पहले आयोजित होना था और इसके लिए काफी समय से कवायद चल रही थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए दलीय बैठक बुलाकर पार्टियों और विधायकों की राय भी जाननी चाही थी। माना जा रहा था कि सरकार इस सत्र को गैरसैंण में आयोजित करा सकती थी लेकिन कुछ विधायकों की मांग को देखते हुए अब शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
सत्र को लेकर तैयारियां तेज
तो वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा में कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाकर शीतकालीन सत्र की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्र के लिए अभी तक विधायकों के पांच सौ से अधिक सवाल आ चुके हैं और अभी इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है।
इस बार शीतकालीन सत्र में सरकार राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण के साथ अनुपूरक बजट भी लाएगी। वहीं, बजट को लेकर वित्त विभाग के अधिकोरियों ने बताया की इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा 65 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया गया था लेकिन अब फिर से अनुपूरक बजट लाया जा रहा है।