
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले फिर एक बार बड़ी ही दुखद घटना की खबर सामने आई जिले के थराली क्षेत्र में तीन मकानों के भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के हिसाब से मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब चमोली (Chamoli) के थराली तहसील के एक छोटे से गांव में अचानक पहाड़ पर भूस्खलन होने लगा। इसके बाद एक मकान में रहने वाला परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया। जिसके बाद परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ (NDRF) एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है। मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।