
इंग्लैंड के बहुत ही दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने एक ऐसा आर्टिकल लिखा है जो कि काफी रोचक है। जिसे आप सब को जरूर जानना चाहिए मिली जानकारी के हिसाब से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के मुताबिक इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में केएल राहुल (KL Rahul) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह सकते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि केएल राहुल इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इस टी20 वर्ल्ड कप में वह खूब रन बनाएंगे.
केविन पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिए एक आर्टिकल में लिखा है, ‘मैं उन्हें (केएल राहुल) बहुत पसंद करता हूं. और मुझे लगता है कि इस वक्त वह दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह शानदार हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में जहां गेंद उछाल ले रही है, स्विंग हो रही है, वहां केएल राहुल प्रभावी अंदाज में खेलेंगे और खूब रन बनाएंगे’