धर्म

धनतेरस 2022: शनि की सीधी चाल होने से इन राशियों को मिलेगा धन का अपार लाभ

इस साल धनतेरस का त्योहार कुछ राशियों के लिए काफी कास होने वाला है तो चलिए बताते हैं आपको कि किन राशियों के लिए इस बार की धनतेरस धन और खुशियों का लाभ लाने वाली है। इस बार धनतेरस के दिन न्याय देव शनि मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह के मार्गी होने का मतलब सीधी उसकी चाल से है। ऐसे में इस बार शनि के मार्गी होने से कई राशियां प्रभावित होगीं। धन में लाभ और नुकसान होंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस पर शनि की चाल बदलने से पांच राशियां प्रभावित होंगी।
मेष:
मेष राशि के लिए इस बार की धनतेरस काफी लाभदायक होने वाली है। क्योंकि शनि के मार्गी होने से मेष राशि वालों के लिए अच्छी कमाई का लाभ मिलने वाला है खासतौर से उन लोगों को जो धातु, कपड़ा या बिजली से जुड़े कारोबार में हैं उन्हें काफी धन लाभ होगा। मेष राशि वालों पर शनि देव और धन कुबेर दोनों की कृपा रहेगी।


सिंह:
सिंह राशि वालों पर फिलहाल तो शनि की ढैय्या चल रही है लेकिन धनतेरस पर शनि के मार्गी होते ही इन्हें खूब फायदा होगा। धन का लाभ होगा लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्यापत धन की की प्राप्ति होती रहेगी। करियर के मामले में भी सफलता लग सकती है। कुछ लोगों को नौकरी के अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं और समाज में मान, सम्मान पद, प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है।


तुला:
तुला राशि वालों के लिए भी शनि की मार्गी काफी फलदायक होने वाली है। धनतेरस के आस-पास इनकम में भी वृद्धि हो सकती है और अचानक में धन लाभ होने की भी संभावना रहेगी। इस दिन तुला राशि वालों के लिए सोना खरीदना काफी शुभ होगा।


वृश्चिक:
धनतेरस के दिन शनि की सीधी चाल वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ साबित हो सकती है। वाहन या प्रॉपर्टी में सुख मिल सकता है। घर में खुशहाली और आय में बढ़ोतरी के योग बनेंगे। यात्राओं से लाभ मिलने की संभावना रहेगी। लंबे समय से चल रहे नौकरी या कारोबार में घाटे भी दूर हो सकते हैं।


मीन:
शनि के मार्गी होने से मीन राशि वालों के लिए धनतेरस का दिन काफी भाग्य से भरा साबित होगा। नौकरी और कारोबार में सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यात्राएं लाभदायक रहेंगी। घर-परिवार में चल रही समस्याओं का निपटारा होगा और तनाव की दिक्कत भी दूर होगी। धन कुबेर मीन राशि वालों के साथ अच्छे संबंध रखने वालों पर भी अपनी कृपा बरसाएंगे।

Related Articles

Back to top button