दुखद: 30 साल की उम्र में WWE स्टार सारा ली का निधन, फैंस हुए गमगीन

Sara Lee Death: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) की पूर्व रेसलर सारा ली का निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 30 साल थी। सारा के निधन की खबर उनकी मां ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इसके बाद उनके फैन्स काफी गमगीन हैं। WWE स्टार का निधन कैसे हुआ, अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है। सारा ली के निधन की खबर सुनने के बाद WWE के अलावा एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिक फोली जैसे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया। इस ख़बर को सुनकर सारा ली के फैंस में गमगीन माहौल बना हुआ है।
30 साल की उम्र में WWE स्टार सारा ली का निधन
बता दें कि 2016 के ही आखिर में सारा ने अपना आखिरी मैच खेला था। उस दौरान अगस्त में सारा ली (Sara Lee Death) ने डबल्स मुकाबला खेला था। सारा ली के जोड़ीदार लिव मॉर्गन थे। तब इन दोनों का मुकाबला आलिया और बिली से हुआ था। सारा ली WWE के रियलिटी सीरीज टफ इनफ के सीजन 6 की विजेता भी रही हैं।
2016 के आखिर में सारा ने अपना आखिरी मैच खेला था
सारा ली (Sara Lee Death) एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज लगातार वायरल होते रहे हैं। बता दें कि सारा ली पांच साल पहले पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक के साथ शादी की थी। सारा ली ने 30 दिसंबर 2017 को विवाह किया था। WWE में सारा ली ने करीब एक साल तक फाइट की है। वह 2016 में एक लाइव इवेंट के दौरान हील प्रोमो देते हुए नजर आई थीं। इसके कुछ दिनों बाद ही जनवरी में सारा ली ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था।