Lionel Messi: कतर में अपना आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलेंगे लियोनल मेसी, संन्यास को लेकर कही यह बात

अर्जेंटीना के कप्तान और दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में शामिल लियोनल मेसी ने कहा है कि इस साल कतर में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2022 उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मेसी ने इसकी घोषणा अर्जेंटीना के पत्रकार सेबास्टियन विग्नोलो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की है। उन्होंने कहा- निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा, मैंने पहले ही फैसला कर लिया है।
मेसी ने इंटरव्यू में क्या कहा?
मेसी ने इंटरव्यू में कहा- मैं विश्व कप तक के दिन गिन रहा हूं। सच्चाई यह है कि मुझे थोड़ी चिंता भी हो रही है। मैं सोच रहा हूं आगे क्या होगा? यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप है, यह कैसा रहेगा? एक तरफ मैं इसके आने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन मैं चाहता हूं कि बस सब कुछ ठीक रहे।
90 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके मेसी
मेसी फिलहाल 35 साल के हैं और अर्जेंटीना के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। 2022 में होने वाला वर्ल्ड कप उनका पांचवां फीफा वर्ल्ड कप होगा। मेसी ने अर्जेंटीना की सीनियर टीम के लिए 2005 में डेब्यू किया था और अब तक 164 मैचों में 90 गोल कर चुके हैं।
पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलते हैं मेसी
मेसी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से भी खेलते हैं। इस क्लब के लिए उन्होंने 47 मैचों में 19 गोल दागे हैं। पीएसजी से पहले मेसी स्पैनिश क्लब बार्सिलोना में थे। उस क्लब में उन्होंने 778 मैचों में 672 गोल दागे थे। हालांकि, मेसी ने क्लब फुटबॉल के लिए कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में वह क्लब करियर को जारी रख सकते हैं। सिर्फ मेसी ही नहीं पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी यह आखिरी फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है।