हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के टिकट को लेकर जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 सितंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेले जाने वाला है। बता दें ये सभी मैच भारत में ही खेले जा रहे है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाने वाला है। हालांकि इस मैच के टिकट को लेकर हैदराबाद की सड़कों पर भारी हंगामा हो गया है। बता दें 25 सितंबर को होने वाले इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर जमकर बवाल हुआ।

टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना ग्राउंड के बाहर लोगों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गया और टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पुलिस को क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अब तक इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चार लोगों घायल बताए जा रहे है।

टिकट के लिए मारामारी

बता दें 23 सितंबर को दूसरा टी20 मैच नागपुर में खेले जाने वाला है। हैदराबाद में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के टिकटों की बिक्री शुरु कर दी गई है। वहीं गुरुवार को टिकट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच मारपीट और हंगामा देखने को मिला है। हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने लाठियों का इस्तेमाल कर भीड़ में मौजूद लोगों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिला सकता है।